हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवगढ़ी में शमशान घाट के पास एक 35 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एएसपी विनीत भटनागर और सीओ जितेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किए और महिला के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवगढ़ी में शमशान घाट के पास एक 35 वर्षीय अज्ञात महिला का चाकूओ से गुदा हुआ शव मिला। महिला के हाथ और चेहरे को जंगली जानवरों ने नोच रखा था। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किए और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आशंका जताई जा रही है कि महिला से लूटपाट के बाद उसकी हत्या कर उसके शव को फेंका गया है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है। एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
उन्होंने बताया कि मृतका महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। महिला की शिनाख्त के प्रयास किया जा रहे हैं। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।