हापुड़ नगर पालिका करीब सवा करोड़ रुपये खर्च कर शहर में विकास कार्य कराएगी। मोहल्ला आर्यनगर में मिनी ट्यूबवेल लगाई जाएगी। वहीं, चार मोहल्लों में नाली व सड़कों का निर्माण होगा।
पालिका द्वारा वार्ड नंबर 12 के मोहल्ला शिवगढ़ी में चामंड व आसपास की गलियों में नाली व सीसी सड़क निर्माण का कार्य 23.79 लाख, वार्ड नंबर दो के मोहल्ला लज्जापुरी में गली नंबर सात से 10 तक नाली व सीसी सड़क का कार्य 22.95 लाख, वार्ड नंबर सात के मोहल्ला प्रहलादनगर में करीब 54 लाख से नाली व सड़कों का निर्माण कराया जाएगा।
सभी विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ शुरू कराया जाएगा। शहर में जगह-जगह सीवर लाइन के मेनहाल टूटे हुए हैं। जिनकी मरम्मत व टूटे कवर के स्थान पर नए मेनहाल की आपूर्ति की जाएगी। इस सभी कार्यों के लिए पालिका ने टेंडर प्रक्रिया शुरू की है।
अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह का कहना है कि मोहल्ला आर्यनगर में मिनी ट्यूबवेल लगाई जाएगी। सड़क और नाली निर्माण के लिए भी टेंडर प्रक्रिया चल रही है।