जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में मनचलों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि इनकी हरकतों से परेशान एक नाबालिग छात्रा को स्कूल जाना भी छोड़ना पड़ा है। छात्रा को एक युवक उसे स्कूल जाते समय छेड़छाड़ कर परेशान करता है। मनचले की हरकतों से परेशान छात्रा ने कॉलेज जाना बंद कर दिया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
मनचलों द्वारा महिलओं व छात्रों के साथ छेड़-छाड़ के हौंसले आये दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। इस बुलंद हौसले के चलते आये दिन छेड़-छाड़ का नया मामला सामने आ जाता है। कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर दी है, जिसने बताया कि उसकी 17 वर्षीय बेटी पड़ोसी गांव के एक इंटर कॉलेज में पढ़ने के लिए जाती है। कॉलेज आने-जाने के दौरान गांव निवासी युवक उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील फब्तियां कसता है। बेटी ने कई बार उसे नजर अंदाज किया, जिसके चलते आरोपी के हौसले और बढ़ गए।
आरोपी ने शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। पीड़िता ने डर के कारण कॉलेज जाना बंद कर दिया। पूछताछ करने पर बेटी ने परिजनों को आरोपी की हरकत के बारे में बताया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।