हापुड़ /गढ़मुक्तेश्वर। निजी बस चालक से कार सवार बदमाशों ने रंगदारी मांगी। वहीं, रुपये न देने पर आरोपियों ने गाली-गलौज की। जब इस बात का विरोध किया तो हाथापाई करते हुए जान से मारने की धमकी दी। हापुड़ के पुरानी चुंगी निवासी प्रवेज ने कोतवाली में तहरीर दी है।
बताया कि वह निजी बस पर चालक हैं। वह हरियाणा से बस में यात्रियों को लेकर लखीमपुर जा रहा था। गढ़ कोतवाली क्षेत्र में स्याना चौराहे के निकट लग्जरी कार में सवार युवकों ने ओवरटेक कर बस को रोकने की कोशिश की। आरोपियों की हरकत से परेशान होकर उसने हाईवे किनारे स्थित ढाबे पर बस रोक दी। जहां कार से उतर कर उसके पास पहुंचे दो युवकों ने अभद्रता करते हुए हाथापाई की और जबरन रंगदारी मांगी।
आरोपियों ने उससे इस रूट पर बस चलाने के लिए दो हजार रुपये प्रतिदिन देने की मांग की। जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज की, हाथापाई करते हुए चेतावनी दी की यदि रंगदारी नहीं दी तो आगे भी यही अंजाम होगा और जान से मारने की भी धमकी दी। कोतवाली पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर कार्यवही की जाएगी।