हापुड़। थाना हापुड़ देहात पुलिस की चैकिंग के दौरान भगवान के घर यानी मन्दिर में चोरी करने वाले बदमाश से देर रात मुठभेड़ हो गईं। मुठभेड़ में पुलिस की बदमाश के पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने बाद मुठभेड़ बदमाश को घायलावस्था में गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से गांव असौड़ा के प्राचीन मंदिर से चोरी की गई सोने की एक मूर्ति, एक अवैध तमंचा, कारतूस व घटना में प्रयुक्त टीवीएस मोपेड विक्की बरामद की है।
नगर पुलिस क्षेत्रधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि थाना हापुड़ देहात पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के गौशाला चौराहे पर चेकिंग की की जा रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया जिसे रुकने का इशारा किया गया तो वह पुलिस को देखकर जंगल के रास्ते बाईपास की तरफ भागने लगा।
पुलिस के पीछा करने पर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्यवाही में मुठभेड़ के बाद बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में बदमाश ने अपना अभय उर्फ लुक्का पुत्र निरंजन निवासी निराश्रय सेवा समिति फ्रीगंज रोड़ थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड बताया।
साथ ही बदमाश ने बताया की 18 मई को उसने अपने साथी के साथ मिलकर थाना क्षेत्र के गांव असौड़ा में स्थित प्राचीन मन्दिर से मूर्ति चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस क्षेत्रधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है।
जिसके आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जनपदों व थानों से की जा रही है। बदमाश के अन्य साथी की भी पुलिस तलाश कर रही है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है और अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।