घर से भागे नाबालिग को बरामद कर सौंपा परिजनों को
जनपद हापुड़ में आरपीएफ ने घर से भागे 15 साल के एक नाबालिग को लखनऊ मेल से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।
परिजनों को सौंपने से पूर्व आरपीएफ ने नाबालिग का मेडिकल टेस्ट कराया और समझाया कि वह भविष्य में ऐसा ना करें। परिजन किशोर को अपने साथ लेकर चले गए।
आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक सुभाष यादव ने बताया कि बुधवार को गाड़ी संख्या 12230 लखनऊ मेल के अनुरक्षण दल द्वारा आरपीएफ के एएसआई विजय कुमार को जानकारी मिली कि एक किशोर घर से भागकर ट्रेन में यात्रा कर रहा है।
सूचना मिलते ही अनुरक्षण दल के सदस्यों ने 15 वर्षीय किशोर निवासी रोहतक हरियाणा वर्तमान पता हरदोई के गांव हुसैनपुर को आरपीएफ के हवाले कर दिया। आरपीएफ ने किशोर का मेडिकल कराया। बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।