सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत विद्यार्थियों एवं नागरिकों को जागरूक किये जाने हेतु अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित कराये
जनपद स्तर पर मानव श्रृंखला का निर्माण छिजारसी से गढ़मुक्तेश्वर तक राष्ट्रीय राजमार्ग के एक साइड में किया जायेगा
जनपद हापुड़ में 18 जनवरी,2023 मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आज सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह से सम्बंधित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत विद्यार्थियों एवं नागरिकों को जागरूक किये जाने हेतु अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित कराते हुये मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह के सफल आयोजन हेतु कार्य योजना तैयार कर ली जाए।
उन्होंने कहा कि 23 जनवरी, 2023 को आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक संख्या में छात्र एवं छात्राओं, ग्राम वासियों, एन0जी0ओ0, एन0सी0सी0, एन0एस0एस0, स्कॉउट गाइड एवं आम- जनमानस की भी प्रतिभागिता सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर मानव श्रृंखला का निर्माण छिजारसी से गढ़मुक्तेश्वर तक राष्ट्रीय राजमार्ग के एक साइड में किया जायेगा l
मुख्य विकास अधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी के कार्यक्रम को सफल बनाने के दृष्टिगत एवं यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं छात्रों एवं अध्यापकों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है।
उन्होंने कहा कि मार्ग की साफ-सफाई, पेयजल एवं मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था नगर पालिका द्वारा सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारियों एवं ब्लॉक स्तर पर खण्ड विकास अधिकारियों को मानव श्रृंखला बनाने एवं शपथ समारोह आयोजित करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय, बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे l