जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में बृहस्पतिवार को नगर की ठंडी सडक़ पर जंगल में एक शव पड़ा होने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। पोस्टमार्टम किट लेकर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के हाथ लगाने पर व्यक्ति उठ खड़ा हुआ। जिसे जीवित देखकर पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली।
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को कोतवाली पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान राहगीरों ने ठंडी सड़क पर जंगल में सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना दी। वहीं व्यक्ति के फोटो भी मोबाइल से लेकर कोतवाली प्रभारी के सीयूजी नंबर पर भेज दिए। फोटो देखने के बाद कोतवाली प्रभारी मुनीष प्रताप के निर्देश पर पुलिस टीम तुरंत ही पोस्टमार्टम किट लेकर आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस टीम को झाड़ियों में एक व्यक्ति पड़ा दिखाई दिया।
पुलिस कर्मियों ने जैसे ही उसे उठाकर स्ट्रेचर पर डालने का प्रयास किया, तो वह एकदम से उठकर बैठ गया। यह देख पुलिसकर्मी हक्के-बक्के रह गए। जिसने पुलिसकर्मियों से कहा कि अरे मैं तो जिंदा हूं, मुझे कहां लेकर जा रहे हो। पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली। सीओ ने बताया कि पुलिस कर्मी उसे घर जाने के लिए कहकर वापस लौट आए।