जनपद हापुड़ में मालगाड़ियों के निर्बाध संचालन के लिए पश्चिम बंगाल से लुधियाना तक बन रहे डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का कार्य खुर्जा से खतौली तक ट्रैक व अन्य कार्य पूरा होने के बाद ट्रायल का सिलसिला जारी है।
बड़ी बात है कि बृहस्पतिवार को पहली बार फुल लोडेड इंडियन रेलवे की मालगाड़ी का इस ट्रैक पर ट्रायल होगा। बुधवार को पूरे दिन अधिकारी ट्रायल को सफल बनाने की तैयारियों में जुटे रहे। ट्रैक की सफलता के लिए यह ट्रायल काफी महत्वपूर्ण होगा।
मुख्य ट्रायल के लिए अधिकारी खुर्जा से शुरूआत कर पूरे ट्रैक का निरीक्षण करेंगे। इसे लेकर सभी अधिकारी कर्मचारी उत्साहित हैं। ट्रायल की पूरी तैयारियां कर ली है।
एलएंडटी कंपनी द्वारा खुर्जा से सहारनपुर के पिलखनी तक 225 किलोमीटर में एलएंडटी कार्य कर रही है। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के खुर्जा से मेरठ के खतौली तक 133 किलोमीटर लंबी लाइन पर ट्रायल की तैयारियां पिछले काफी समय से चल रही थीं।
हापुड़ में इस ट्रैक की लंबाई 21 किलोमीटर है। खुर्जा से खतौली तक रेलवे ट्रैक, विद्युत लाइन और सिग्नल कनेक्टिविटी का काम मार्च माह में पूरा हो चुका है और इसके बाद से अभी तक इस ट्रैक पर 30 से अधिक ट्रालय हो चुके हैं।
पहला लॉको ट्रायल 31 मार्च हो हुआ था। इस इंटीगेरटिड टैस्टिंग में खाली इंजन को ट्रैक पर दौड़ाया गया था और इसके बाद विभिन्न तरीकों से मालगाड़ी के खाली डिब्बों को अलग अलग संख्या के साथ ट्रैक पर ददौड़ाय जा चुका है।
प्रबंधक, एलएंडटी गुरुविंदर सिंह- ने बताया की ट्रायल की तैयारियां काफी पहले से चल रही थीं, लेकिन किसी कारण से ट्रायल देरी से निर्धारित हुआ। मुख्य ट्रायल के लिए अधिकारी खुर्जा से शुरूआत कर पूरे ट्रैक का निरीक्षण करेंगे। इसे लेकर सभी अधिकारी कर्मचारी उत्साहित हैं।