चितोली रोड से हुई गिरफ्तारी, हापुड़ नगर पुलिस की त्वरित कार्यवाही से मचा अपराधियों में हड़कंप
हापुड़ – जिला थाना हापुड़ नगर पुलिस ने रंगदारी मांगने की घटना में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए न केवल आरोपी को दबोच लिया, बल्कि घटना में प्रयुक्त बलेनो कार भी बरामद कर ली है।
गिरफ्तारी थाना हापुड़ नगर क्षेत्र में दर्ज मु0अ0सं0 471/25 धारा 191(2), 333, 115(2), 352, 351(2), 308(5) बीएनएस के तहत की गई है।
चितोली रोड से हुई गिरफ्तारी
पुलिस टीम ने चितोली रोड पर दबिश देकर नामजद अभियुक्त को हिरासत में लिया। आरोपी की पहचान उवेश उर्फ ओसी पुत्र हाजी अनवार निवासी आवास विकास कॉलोनी, थाना हापुड़ नगर, जनपद हापुड़ के रूप में की गई है।
बरामदगी का विवरण
घटना में प्रयुक्त वाहन – बलेनो कार
रजिस्ट्रेशन नंबर: UP 37 P 4911
रंगदारी मांगने की थी संगठित साजिश
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी द्वारा एक स्थानीय व्यापारी से रंगदारी की मांग की गई थी, जिसकी शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने फौरन जाल बिछाकर आरोपी को दबोच लिया।
अग्रिम कानूनी कार्यवाही जारी
थाना हापुड़ नगर पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी किसी बड़े गिरोह से जुड़ा है या अन्य मामलों में भी संलिप्त रहा है। पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।