अस्पताल में बने मदर केयर यूनिट पर लटका है ताला, पुरुषों के वार्ड में भर्ती मिले जच्चा-बच्चा
जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शासन द्वारा जच्चा बच्चा केंद्रो के लिए अस्पतालों में विभिन्न सुविधाओं का दावा किया जा रहा है, लेकिन धरातल पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की अनदेखी मरीजों और तीमारदारों को भुगतनी पड़ रही है।
गढ़ सीएचसी में वैसे तो सरकार की तरफ से खानपान से लेकर बिस्तर तक की सभी सुविधा हैं। जच्चा-बच्चा वार्ड की भी है, जिसमें पर्दे, टीवी, एसी, अच्छे बेड की व्यवस्था है, लेकिन ये सभी सुविधाएं सिर्फ कागजों तक ही सीमित हैं।
हकीकत यह है कि जच्चा-बच्चा कक्ष पर ताला लगा है और जच्चा-बच्चा को पुरुष वार्ड में भर्ती कराया हुआ है, जिसमें गंदगी फैली रहती है। वहीं न ही कोई बिस्तर और न ही बेड पर चादर है।
जिस कक्ष को समाजिक संगठनों की मदद से तैयार किया गया था। वह करीब 20 दिन पहले सीएमओ के निरीक्षण के दौरान खुला था, लेकिन फिर से बंद कर दिया।
पलवाड़ा निवासी अनीता ने बताया कि सरकारी अस्पताल में जब बहू राधा की डिलीवरी हुई तो बिस्तर नहीं मिला। इसलिए घर से बिस्तर मंगवा लिया गया।
ब्रजघाट निवासी विनिता ने बताया कि जच्चा और बच्चा को पुरुष कक्ष में भर्ती करा दिया, जबकि जच्चा के लिए अलग कक्ष बना हुआ है। वहीं रजाई और चादर की व्यवस्था नहीं मिली।
अधीक्षक- डॉ. दिनेश भारती ने बताया कि अस्पताल में बिस्तर की व्यवस्था है, उसके बावजूद भी लोग घर से बिस्तर ले आते हैं। वहीं मदर न्यू केयर यूनिट में भर्ती न करने के मामले में जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।