जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में प्रयागराज महाकुंभ में महाशिवरात्रि का शाही स्नान होना है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्थानीय डिपो की 25 बसों को फिर प्रयागराज भेजा गया है।
प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है। महाकुंभ में श्रद्धालुओं का पहुंचना लगातार जारी है। महाकुंभ में अब अंतिम शाही स्नान महाशिवरात्रि पर होगा। महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ में किया जाना वाला स्नान शाही स्नान होगा। ये महाकुंभ का अतिंम स्नान भी होगा। महाशिवरात्रि के शाही स्नान के साथ ही महाकुंभ का समापन हो जाएगा। श्रद्धालुओ की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्थानीय डिपो की बुधवार को फिर से 25 बसों को भेज दिया गया है।
एआरएम हेमंत मिश्रा ने कार्यशाला और बस अड्डे की व्यवस्थाएं परखीं। उन्होंने कहा कि बस के अभाव में कोई श्रद्धालु प्रयागराज जाने से वंचित न रह जाए। प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं को लाने-लेजाने के लिए स्थानीय डिपो की 105 बसों को लगाया गया था। इन बसों को कुछ दिन पहले ही वापस भेजा गया।
हालांकि, उसके बाद पांच बसों को कुंभ के लिए लगाया गया था। अब महाशिवरात्रि के लिए बुधवार को फिर से 25 बसों को भेज दिया गया है। यह सभी नई बसें दिल्ली रूट की हैं।