जनपद हापुड़ में गोंदी गांव में जर्जर हाईटेंशन लाइन को बदलकर पूरे गांव में इंसुलेटेड लाइन (रबर कोटेड तार) बिछाए जाएंगे। इसका एस्टीमेट तैयार कर लिया गया है। तीन दिन से बिजली संकट से जूझ रहे ग्रामीणों की मांग पर ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने 100 मीटर एबीसी वायर डलवा दिया है।
गांव में शनिवार को हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से पर जर्जर लाइन को बदलवाने के लिए ग्रामीणों ने विरोध किया, अधिकारियों ने अपने स्तर से पहले चरण में 100 मीटर रबर की लाइन डालने का कार्य किया। लेकिन ग्रामीणों ने इसका विरोध कर टीम को भी खदेड़ दिया। तीन दिन से गांव में बिजली नहीं है। इससे परेशान ग्रामीण किसी भी तरह आपूर्ति चालू कराने की मांग करने लगे।
ग्रामीणों की मांग पर ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने 100 मीटर एबीसी वायर डलवा दिया है। जर्जर हाईटेंशन लाइन को बदलकर पूरे गांव में इंसुलेटेड लाइन बिछाए जाएंगे। इसका एस्टीमेट तैयार कर लिया गया है।
अधीक्षण अभियंता यूके सिंह ने कहा कि गोंदी में 100 मीटर की लाइन जर्जर अवस्था में थी, जिसे बदलवा दिया गया है। लाइन बदलवाने के संबंध में एस्टीमेट बनवाया गया है।