जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में मेरठ निवासी युवक ने ससुराल पक्ष के लोगों पर घर बुलाने के बाद बंधक बनाकर बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया है।तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
जनपद मेरठ के थाना बहसूमा क्षेत्र अंतर्गत गांव झुनझुनी निवासी किरण पाल सिंह ने तहरीर देते हुए बताया कि उसकी शादी गढ़ नगर के मोहल्ला निवासी युवती से हुई थी। शादी के बाद से उसकी पत्नी ने घर में कलह करना शुरू कर दिया। विवाद के चलते एक माह पूर्व उसकी पत्नी अपने मायके में आ गई थी।
उसने बताया कि तीन सितंबर को ससुराल पक्ष का फोन आया, जिन्होंने सुलह करने और पत्नी को वापस ससुराल भेजने की बात कही। आरोपियों ने उसे गढ़ बुला लिया। पीड़ित का कहना है कि ससुराल पहुंचने के बाद आरोपियों ने उसे बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई की। उसने 112 पर पुलिस को सचना दी। कोतवाली पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।