जनपद हापुड़ के ब्रजघाट में गंगा नगरी के फव्वारा चौक पर लगभग 50 लाख से मां गंगा की प्रतिमा का निर्माण होगा। प्रतिमा स्थापित होने के बाद फव्वारा चौक की कायापलट होगी। पर्यटन विभाग की कार्यदायी संस्था ने काम शुरू कर दिया है।
गढ़-ब्रजघाट का पौराणिक महत्व है, जिसका इतिहास भगवान शिव, भगवान कृष्ण और पांडवों से जुड़ा हुआ है। गंगानगरी के मुख्य चौराहे फव्वारा चौक पर करीब तीन माह पहले पर्यटन विभाग द्वारा मां गंगा मैय्या की मूर्ति लगवाने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई थी। मूर्ति के साथ ही दोबारा से फव्वारे का निर्माण भी कराया जाना है। सीएनडीएस के ठेकेदार ने बताया कि गंगा प्रतिमा और फव्वारे के निर्माण का काम चालू करा दिया गया है। जिसमें करीब 50 लाख रुपये की लागत आएगी।