हापुड़ /गढ़मुक्तेश्वर में अप्रैल के पहले सप्ताह में ही गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। सोमवार को दिन का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जिससे लोगों को तेज गर्मी का सामना करना पड़ा। दोपहर में तेज धूप और लू के थपेड़ों ने लोगों को घरों में रहने को मजबूर कर दिया। तेज धूप के चलते दोपहर दो से तीन बजे के बीच बाजार और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।
अप्रैल के शुरुआत में ही धूप ने तल्खी दिखानी शुरू कर दी है। जैसे- जैसे दिन चढ़ता है गर्मी बढ़ने लगती है, और दोपहर होते-होते धूप झुलसाने लगती है। दोपहर के समय सड़कों और बाजारों में भीड़ भी कम दिखी।
गर्मी और धूप से खेतों में बोई गई जायद की फसलें भी सूख रही हैं। चिकित्सकों ने विशेषकर बच्चों, बुजुर्गों और मजदूरों को दोपहर में बाहर न निकलने की सलाह दी है।
डॉ. आनंदमणि ने बताया कि अधिक तापमान में शरीर का पानी तेजी से कम होता है, जिससे थकावट, चक्कर और बेहोशी जैसी समस्या हो सकती है। उन्होंने अधिक पानी पीने, ताजे फल खाने और ढीले कपड़े पहनने की सलाह दी है।