हापुड़ – भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के आदेश अनुसार ग्राम संवाद अभियान की 40वीं बैठक का एकलव्य सहारा द्वारा ग्राम बदनौली में आयोजन किया गया। ग्रामीण लगातार किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर ट्रैक्टर मार्च के माध्यम से और युवा प्रदेश उपाध्यक्ष एकलव्य सिंह सहारा के नेतृत्व में ग्राम संवाद अभियान चलाया जा रहा हैं। इस संवाद कार्यक्रम का संचालन पोदन प्रधान द्वारा किया गया साथ ही पंचायत के अध्यक्ष जगदीश चौधरी रहे।
बैठक के दौरान एकलव्य ने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारी लगातार ऊंची-ऊंची दीवार फांदकर ग्रामीणों के घरों में चेकिंग का बहाना लेकर घुस रहे हैं। सरकार द्वारा इन बहादुर कर्मचारियों को चिह्नित कर अग्निवीर योजना के तहत सम्मानित कर बॉर्डर पर भेजा जाना चाहिए। इन बिजली विभाग के कार्यमाचारियों से अनुरोध हैं थोड़ी मेहनत शहर के पास चल रही फैक्टरियों में कर लें जहां दिन रात ओवर लोड चल रहा हैं।
इस बैठक के माध्यम से हम प्रशासन को बता देना चाहते हैं कि बिजली विभाग किसी भी गांव में रात्रि में छापेमारी न करे तथा उनके कर्मचारी अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं। ओवर ड्यूटी न करे और गांव से किसी जिम्मेदार व्यक्ति को साथ लेकर जाएं या फिर महिला पुलिस की मदद लें, अन्यथा, यदि किसी भी बिजलीघर का कोई भी कर्मचारी अपनी गलत हरकत या फिर मनमानी हरकत दोहराता है, तो हमारे किसान उस बिजलीघर को घेरने के लिए तैयार हैं। किसी भी कीमत पर किसान का उत्पीड़न नहीं होने देंगे।
प्रदेश सचिव उदयवीर सिंह मुखिया ने कहा कि प्रशासन को आवारा पशुओं पर भी ध्यान देना चाहिए। हम लगातार अखबार में कुछ न कुछ खबरें सुनते और पढ़ते रहते हैं। विनोद धारीवाल ने कहा कि बिना आंदोलन के सरकारी दफ्तरों में बैठे भ्रष्ट लोग नहीं सुनेंगे।
बैठक के अंत में विनय कुमार बाना ने कहा कि हम एकलव्य सहारा के नेतृत्व में सभी गांवों में ग्राम संवाद कार्यक्रम चलाते रहेंगे और अब किसान संगठित हैं और भारतीय किसान यूनियन हमारी सबसे बड़ी ताकत है। इस कार्यक्रम के दौरान विनोद शर्मा, लोकेश प्रधान, सुनील टाइगर, विनोद चौधरी, अखिल पंघाल, सूर्यवीर चौधरी, फुरकान अली, जगशरण सिंह, सूर्यवीर सिंह, जस्सी चौधरी, प्रदीप चौधरी, गोलू बिगास, भूपेंद्र चौधरी, आदि उपस्थित रहे।