हापुड़ – भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के आदेश अनुसार ग्राम संवाद अभियान की 39वीं बैठक का ग्राम सैना में आयोजन किया गया। ग्रामीण लगातार किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर ट्रैक्टर मार्च के माध्यम से और युवा प्रदेश उपाध्यक्ष एकलव्य सिंह सहारा के नेतृत्व में ग्राम संवाद अभियान चला जा रहा हैं। इस संवाद कार्यक्रम का संचालन हाजी यामीन, शेखर चौधरी द्वारा किया गया साथ ही पंचायत के अध्यक्ष पपेंद्र चौधरी रहे।
बैठक के दौरान एकलव्य ने कहा केंद्र सरकार के द्वारा गन्ने की एफआरपी में मामूली बढ़ोतरी करके किसानों के साथ फिर से छल किया गया है। जिस अनुपात में लागत बढ़ी है उस अनुपात में किसानों को भाव नहीं मिला है। पिछले 10 साल में एफआरपी में मात्र 125 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।
राज्य सरकारों के द्वारा दिया जा रहा परामर्श मूल्य भी खर्च के अनुपात को पूर्ण नहीं कर पा रहा है। जिन किसानों के उत्पादन आंकड़े लेकर सरकार मूल्य निर्धारण कर रही है। वह जनपदों में एक या दो से अधिक नहीं है। ऐसी स्थिति में खेती घाटे का सौदा होती चली जा रही है। केंद्र सरकार गन्ने का एफआरपी 425 रुपए प्रति क्विंटल घोषित करें।
सुगर मिल से निकलकर केमिकल से किसान की खेती और उसकी जान खतरे में उसकी उचित जाँच कर कार्यवाही हो। इस बैठक के माध्यम से हम प्रशासन को चेतावनी देते हैं कि या तो चीनी मिल मालिक और उनके कर्मचारी अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं अन्यथा बड़े आंदोलन के लिए किसान तैयार हैं।
सभा के अंत में पपेंद्र चौधरी ने कहा जब तक गांवों से आवाज नहीं उठेगी, सरकारी दफ्तरों में बैठे भ्रष्ट लोग नहीं सुनेंगे। अब किसान संगठित हैं और यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
एकलव्य के नेतृत्व में ग्राम संवाद अभियान कार्यक्रम के माध्यम गांव की छोटी से छोटी समस्याओं को हम मजबूती के साथ उठाने का कार्य करते रहेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान शारुख प्रधान, शोकिन प्रधान, उम्मेद अली, मुन्ने साहब, इंतखाब, शारुख ख़ान, हाजी इंतेज़ार, रौनक, अफ़सर, छोटे, भूरे, मोनू फौजी, भानु सिद्धू, शगुन चौधरी, नासिर प्रधान आदि उपस्थित रहे।