जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में खादर क्षेत्र के गांव लठीरा में मंगलवार को हल्दी कार्यक्रम में पहुंची प्रेमिका ने प्रेमी को कोतवाली पहुंचा दिया।
अमरोहा क्षेत्र के गांव लठीरा निवासी एक युवक और गढ़ नगर की एक किशोरी की तीन माह पहले मुलाकात हुई थी। प्रेमिका के अनुसार युवक उससे शादी का झांसा देकर फोन पर लगातार बात करता रहा। जिससे किशोरी ने उससे शादी करने की ठान ली।
किशोरी ने बताया कि सोमवार को उसको सूचना मिली की उसका प्रेमी की मंगलवार को अमरोहा क्षेत्र के हसनपुर में शादी होने जा रही है। इस बात का पता चलते ही किशोरी उसके घर पहुंच गई। प्रेमी के घर पहुंचकर किशोरी ने देखा कि उसके प्रेमी के परिजन हल्दी की रस्म कर रहे थे।
वहां पर किशोरी ने हंगामा शुरु कर दिया और गढ़ कोतवाली पुलिस को मौके पर बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को कोतवाली ले गई। जिसके बाद दोनों के परिजन भी कोतवाल पहुंच गए।
इस बीच परिजनों और पुलिस ने किशोरी को काफी समझाया लेकिन वह उसी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी रही। इंस्पेक्टर धारा सिंह ने बताया कि नाबालिग की शादी नहीं की जा सकती।
जिसके बाद किशोरी के परिजन समेत गढ़ नगर के गणमान्य लोगों ने समझाया। इंस्पेक्टर धारा सिंह ने बताया कि दोनों की काउंसलिंग कराई गई और समझाया गया है। समाजिकता के बारे में बताया गया और कोतवाली से घर भेज दिया गया है।