जनपद हापुड़ में परिजनों के साथ एसपी कैंप कार्यालय पर पहुंची युवती प्रेमी संग फरार हो गई। युवती ने पुलिस को लिखित में बयान दिए हैं कि वह प्रेमी संग रहना चाहती है।
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती को लेकर परिजन दोपहर को एसपी कैंप कार्यालय पहुंचे थे। परिजनों का कहना था कि गांव का ही युवक उनकी बेटी को परेशान कर रहा है। लेकिन कैंप कार्यालय से कुछ दूरी पर आए बाइक सवार दो युवक युवती को बैठाकर फरार हो गए।
युवती साइलो चौकी पहुंची और वहां खुद को बालिग बताकर लिखित में बयान दर्ज कराए कि वह अपनी मर्जी से युवक के साथ रहना / शादी करना चाहती है। जिसके बाद से परिजन स्तब्ध हैं। उसने पूर्व में आईजीआरएस पोर्टल पर भी परिजनों के दबाव में शिकायत की थी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि युवती के बयान के बाद परिजनों द्वारा किसी प्रकार की शिकायत नहीं की गई है।