जनपद हापुड़ के बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती प्रेम प्रसंग के चलते घर से 80 हजार रुपये और गहने लेकर चली गई।
युवती शुक्रवार को घर से 80 हजार रुपये नकदी और शादी के लिए बनवाए गए गहने लेकर कहीं चली गई। परिजनों ने खोजबीन की तो पता चला कि युवती गाजियाबाद निवासी युवक के साथ गई है। दोनों नोएडा में साथ ही पढ़ते थे। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है। युवती के परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे और उन्होंने उसका रिश्ता कहीं और तय कर दिया था।
एएसपी मामले ऋजुल कुमार ने बताया कि में अभी तहरीर नहीं मिली है। वहीं, तहरीर मिलने पर मामले में जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।