जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी एक युवती अपने प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ गई और कोतवाली पहुंच गई। युवती के परिजन घर पर मामला सुलझाने की बात कहकर युवती को अपने साथ ले गए।
रविवार की सुबह एक गांव निवासी युवती कोतवाली पहुंची। उसने बताया कि वह एक युवक से प्रेम करती है। दोनों बालिग हैं। वहीं एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं। युवती का कहना है कि इसके बारे में परिजनों को भनक लग गई। जिसके बाद परिवार के लोगों ने उसके घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी। किसी तरह वह घर से बाहर निकली और कोतवाली पहुंची।
युवती अपने प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ई रही। जानकारी मिलने पर पर परिजन भी कोतवाली पहुंचे और घर पर मामला सुलझाने की बात कहकर युवती को अपने साथ ले गए।