पिलखुवा। सहमति संबंध में रह रही युवती बुधवार को कोतवाली पहुंच गई। प्रेमिका का कहना था कि प्रेमी ने उससे बातचीत करना बंद कर दिया। युवती ने कोतवाली में पहुँचकर मौजूद पुलिसकर्मियों को आपबीती सुनाई और मदद की मांग की।
पुलिस के अनुसार, युवती पास के ही जनपद की निवासी है और युवक पिलखुवा क्षेत्र का रहने वाला है। दोनों कुछ समय से सहमति संबंध में रह रहे थे। युवती का कहना है कि उसने अपने परिवार से बगावत कर प्रेमी के साथ रहना चुना, लेकिन अब प्रेमी का व्यवहार बदल गया है। प्रेमी ने उससे बातचीत करना बंद कर दिया।
पुलिस से गुहार लगाई कि उसका प्रेमी अब उसे अनदेखा कर रहा है और कोई बात नहीं कर रहा। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों से बातचीत कर समाधान का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि युवती ने अभी किसी प्रकार की कोई लिखित शिकायत नहीं की है।
सीओ अनीता चौहान का कहना है कि शिकायत के आधार पर दोनों पक्षों से वार्ता कर समाधान का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में युवक से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।