पिलखुवा। नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में प्रेम संबंधों में मिले धोखे से आहत एक युवती ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें युवती ने लिखा – “जिस पर भरोसा किया, उसी ने छोड़ दिया। अब जीने की कोई वजह नहीं रही।”
पुलिस के अनुसार मृतका अपनी मां के साथ नोएडा की एक निजी कंपनी में कार्यरत थी। नौकरी के दौरान उसकी पहचान एक युवक से हुई, जो बाद में प्रेम संबंधों में बदल गई। युवती युवक से शादी करना चाहती थी, लेकिन जब उसने और परिजनों ने इस रिश्ते से इंकार कर दिया, तो वह मानसिक रूप से टूट गई।
मंगलवार देर रात युवती ने अपने कमरे में दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह जब वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आई, तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा और उसे फंदे से लटका पाया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें युवती ने प्रेमी के विश्वासघात का जिक्र करते हुए आत्महत्या की वजह बताई है।
इस मामले में क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनीता चौहान ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।