जनपद हापुड़ में विकास खंड कार्यालय में शुक्रवार को सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने प्रधानमंत्री आवासीय योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को चाबी सौंपी। इस दौरान युवक व महिला मंगल दल के सदस्यों को प्रोत्साहन सामग्री वितरित की गई।
विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा बिना भेदभाव के सभी वर्गों को साथ लेकर विकास किया जा रहा है। सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने गांव हरसिंहपुर, भडंगपुर, महमूदपुर, कांवी, पीरनगर सूदना के पांच प्रधानमंत्री आवासीय योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को चाबी सौंपी।
साथ ही गांव फतेहपुर निवासी शिप्रा, काठीखेड़ा निवासी साक्षी, इम्टौरी निवासी अर्चना व बदनौनी, अकड़ौली से युवक दल सदस्यों का प्रोत्साहन सामग्री वितरित की गई। कार्यालय में उपस्थित सभी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीधा प्रसारण सुना। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख ममता तेवतिया, बीडीओ अभिमन्यू सेठ, एडीओ पंचायत विशन सक्सेना आदि मौजूद रहे।
आवास पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। केंद्र व राज्य की सरकार प्रदेश के हर गरीब को नि:शुल्क आवास और शौचालय दे रही है। ग्रामीणों को सरकार की इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए।
नगर पालिका सभागार में डूडा द्वारा आयोजित वन सिंगल क्लिक वितरण कार्यक्रम में स्वनिधि योजना के 1080 लाभार्थियों को 1.51 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए गए। इस दौरान अधिकतम डिजिटल ट्रांजेक्शन करने वाले वेंडरों को सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने सम्मानित किया।