जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ और गोहरा आलमगीरपुर सीएचसी में जल्द सुविधाएं बढ़ेंगी। इसके लिए शासन से 66-66 लाख का बजट विभाग को मिल गया है। फर्नीचर और आवश्यक उपकरण की इस पैसे से व्यवस्था होगी।
कायाकल्प और दूसरे सर्वो में हापुड़ के अस्पताल हर मानक पर खरे उतरे हैं। प्रदेशभर के 12 जिलों में 13 सीएचसी का अपग्रेडिंग के लिए चुना गया है। इसमें हापुड़ के दो सीएचसी शामिल हैं। जनपद के दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पांच पांच चिकित्साधिकारी, एक एक डेंटल सर्जन, तीन स्टाफ नर्स, एक एक्स-रे टेक्नीशियन, एक डेंटल हाईजिनिस्ट, दो फार्मासिस्ट, एक लैब टेक्नीशियन, एक वरिष्ठ सहायक और एक डार्क रूम सहायक समेत कुल 16 पद स्वीकृत किए गए हैं।
पांच चिकित्सा अधिकारियों में एक फिजिशियन, एक सर्जन, एक स्त्री रोग विशेषज्ञ, एक एनेस्थेटिस्ट और एक रेडियोलॉजिस्ट का पद शामिल है। बहादुरगढ़ और गोहरा सीएचसी की सूरत बदलेने के लिए शासन से 66-66 लाख का बजट विभाग को मिल गया है। फर्नीचर और आवश्यक उपकरण की इस पैसे से व्यवस्था होगी। जिससे सीएचसी में लोगो के लिए सुविधाएं बढ़ेंगी। गांव के लोगों को बहेतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएँगी।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि बहादुरगढ़ और गोहरा आलमगीर में संचालित सीएचसी पर इंफ्रास्ट्रक्चर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वाला ही था। जबकि दर्जा सीएचसी का मिल गया था। दोनों सीएचसी पर फर्नीचर और उपकरण स्थापित होने और स्वीकृत पदों पर भर्ती होने के साथ सब सुविधाओं के अलावा सिजेरियन डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।