जनपद हापुड़ के ब्रजघाट में गंगा नगरी में शासन स्तर से एक और विकास कार्य शुरू किया गया है। गंगा नगरी में प्रवेश वाले मार्ग पर करोड़ों रुपये की लागत से प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जा रहा है। शीघ्र ही इसका निर्माण पूरा हो जाएगा। इससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।
गंगा मार्ग पर मुख्य द्वारा बनने से गंगा नगरी में रहने वाले लोग काफी उत्साहित हैं। शीघ्र ही द्वार का कार्य पूरा होने के बाद गंगा नगरी की नजारा भव्य हो जाएगा। द्वार बनाए जाने की कवायद को लोगों ने काफी सराहा है। प्रवेश द्वार का निर्माण होने पर यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा।
सीएनडीएस के अवर अभियंता आशीष गर्ग ने बताया कि सरकार की ओर से गंगा नगरी में आने-जाने वाले प्रमुख मार्ग मुख्य द्वार का निर्माण कराया जा रहा है, जिसका कार्य शुरू हो गया है।