ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 में निवेश के लिए अबतक जनपद को मिले 21 हजार करोड़
जनपद हापुड़ में खाद्य प्रसंस्करण, फूड प्रोसेसिंग समेत अन्य क्षेत्रों में विदेशी कंपनियों को आकर्षित कर रहा है। इसी का परिणाम है कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 में निवेश के लिए अबतक जनपद को 21 हजार करोड़ से ज्यादा निवेश के प्रस्ताव मिले है।
कल यानी मंगलवार को दिल्ली रोड स्थित प्रकाश रेंजेसी में होने वाली डिस्ट्रिक इंवेस्टर्स समिट में देश की 350 से ज्यादा कंपनी और 12 विदेशी कंपनियों के जीएम व प्रतिनिधि शामिल होकर एमओयू साइन करेंगे। जबकि 25 जनवरी को किठोर रोड स्थित राघव रेजेंसी में समिट का समापन होगा।
उत्तर प्रदेश को वैश्विक निवेश केंद्र बनाने के लिए ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर इकोनोमी बनाने का सपना देखा गया है। इसमें प्रदेश के सभी जनपदों की एमएसएमई की भागीदारी तय की गई।
जनपद को दो हजार करोड़ का लक्ष्य दिया गया। लेकिन अबतक जनपद को 21 हजार करोड़ से ज्यादा निवेश के प्रस्ताव मिल चुके है। इसमें करीब 3.5 हजार करोड़ के प्रस्ताव टूरिज्म और 17.5 हजार करोड़ के प्रस्ताव इंडस्ट्री से जुड़े है।
इसमें एक हजार करोड़ का प्रस्ताव इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क, शिवा शंकर इंडस्ट्री द्वारा 350 करोड़ का डवल्प इंडस्ट्री पार्क, सन फेब टैक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा वेयर हाउस व लॉस्टिक के लिए 300 करोड़ का प्रस्ताव मिला है।
इसके अलावा हापुड़ के उद्यमी ललित कुमार अग्रवाल छावनी वालों ने गढ़मुक्तेश्वर टूरिज्म सेक्टर के लिए 15 करोड़ का प्रस्ताव रिसोर्ट व एमएसएमई में खाद्य तेल पैकेजिंग यूनिट के लिए 05 करोड़ का प्रस्ताव दिया है। इसी तरह देश के करीब 264 निवेशकों ने 19 हजार करोड़ और विदेशी कंपनियों ने दो हजार करोड़ निवेश का प्रस्ताव दिया है।
उपायुक्त उद्योग-शैलेश कुमार ने बताया कि जनपद में 21 हजार करोड़ से ज्यादा निवेश के प्रस्ताव मिले है। आगामी दो दिवसीय डिस्ट्रिक इंवेस्टर्स समिट में करीब 400 निवेशक शामिल होंगे। सभी निवेशकों से एमओयू साइन कराए जाएंगे।
सीडीओ-प्रेरणा सिंह ने बताया कि डिस्ट्रिक इंवेस्टर्स समिट का दो दिवसीय कार्यक्रम होगा। पहले दिन करीब 15 टॉपिक पर आठ प्रेजेंटेशन दी जाएगी। इसके अलावा निवेशक अपना अनुभव शेयर करेंगे। पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
इसमें 12 विदेशी कंपनी भी शामिल है। इंवेस्टर्स समिट के तहत यूएस, आस्ट्रेलिया, जर्मनी, साउथ कोरिया, डेनमार्क, कतर, साउदी अरबिया आदि विदेशी कंपनियों ने फूड पैकेजिंग समेत अन्य क्षेत्रों में निवेश के लिए दो हजार करोड़ का प्रस्ताव दिए है। इन कंपनियों के एमडी व प्रतिनिधि कल होने वाली इंवेस्टर्स समिट में भाग लेंगे।
डिस्ट्रिक इंवेस्टर्स समिट का यूट्यूूब के माध्यम से लाइव प्रसारण कराया जाएगा। लाइव प्रसारण का लिंक शेयर करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का सहारा लिया जाएगा। इसमें टि्वटर, फेसबुक, व्हाट्सए, इंस्टाग्राम आदि का सहारा लेकर लोगों से लिंक शेयर किए जाएंगे।