हापुड़। हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण की आनंद विहार योजना के एफ-ब्लॉक में 25 एकड़ भूमि में जिला न्यायालय के निर्माण के लिए भूमि का बैनामा आदि प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं। जिसके बाद से अधिवक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। बृहस्पतिवार को जारी हुए बजट में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में नए न्यायालयों के निर्माण के लिए 120 करोड़ दिए हैं। इससे जिले में भी न्यायालय के निर्माण में तेजी आ सकेगी। वर्ष 2027 तक जिला न्यायालय के भवन बनकर तैयार होने की उम्मीद है। वहीं, जिले के लोगों को भी राहत पहुंची है।
प्राधिकरण की आनंद विहार के एफ-ब्लॉक में मेडिकल एंड हेल्थ फेसिलिटी/कल्चर सेंटर की भूमि का बैनामा 122.38 करोड़ में प्रदेश की राज्यपाल के नाम पर हुआ है। यहां पर बहुमंजिला (इंटीग्रेटेड) जिला न्यायालय का निर्माण शुरू होगा। इसके लिए पिछले दिनों 195 करोड़ रुपये का टेंडर भी जारी हुआ था।
हालांकि, टेंडर प्रक्रिया पूरी हुई या नहीं, इसको लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं आया है। जिसका अधिवक्ता और अन्य सभी इंतजार कर रहे हैं। सभी को निर्माण कार्य जल्द शुरू होने का इंतजार है। अभी नगर के फ्री गंज रोड पर कचहरी संचालित है। इस कारण मार्ग पर जाम भी रहता है। कचहरी के यहां से जाने के बाद फ्री गंज रोड और आसपास के मोहल्लेवासियों को जाम की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी।