जिले की तीनों विधानसभाओं में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम 17 से 19 तक किया जाएगा आयोजित
जनपद हापुड़ के प्रीत विहार स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर सोमवार को जिला प्रभारी मानसिंह गोस्वामी ने बताया कि आगामी 17,18 और 19 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम जिले की तीनों विधानसभाओं में आयोजित किया जाएगा।
मानसिंह गोस्वामी ने बताया कि गढ़ विधानसभा में 17 जनवरी को, हापुड़ विधानसभा में 18 को धौलाना विधानसभा में 19 जनवरी को यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह परीक्षा पर चर्चा का यह छठा संस्करण है । प्रधानमंत्री मोदी 27 जनवरी को सभी परीक्षार्थियों के साथ वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर ने कहा कि कार्यक्रम है एक अनूठी पहल प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गई है।
कार्यक्रम संयोजिका जिला उपाध्यक्ष डा नीलम सिंह ने बताया कि गढ़ विधानसभा में यह कार्यक्रम 17 जनवरी को सिंभावली स्थित आरएसके इंटर कॉलेज में आयोजित होगा।
हापुड़ विधानसभा में यह कार्यक्रम 18 को मोदीनगर रोड स्थित सरस्वती शिशु बाल मंदिर में होगा। 19 को धौलाना विधानसभा में यह कार्यक्रम विबग्योर इंटरनेशनल में होगा।