हापुड़। अब दो दिन का समय शेष रह गया है जब आपत्ति सुनकर उनके निस्तारण किया जाना है। जनपद की तीनों पालिका और एक नगर पंचायत को आरक्षित होने के बाद कई नेताओं ने लखनऊ में डेरा डाल रखा है।
आरक्षण की अंतरिम सूची जारी होने के बाद जिले की चार पालिका और पंचायत के आरक्षित होने के बाद लोगों का गुस्सा रुक नहीं रहा है। आपत्ति भेजने के बाद कुछ नेता लखनऊ पहुंच गए है।
12 दिसंबर को आपत्ति का अंतिम दिन होने के बाद 15 दिसंबर को आपत्ति का निस्तारण होने का समय है। जिसको लेकर चर्चा है कि हापुड़ जिले की कोई सी सीट भी चेंज की जा सकती है।
लखनऊ से लौटे राजेश शर्मा ने बताया कि सीट के विषय में लखनऊ में कई बड़े नेताओं से बातचीत की गई है। पूर्व उप मुख्यमंत्री से भी बताया गया है कि हापुड़ पालिका 35 साल में 22 तथा गढ़ पालिका 35 साल में 27 साल एससी और एससी महिला के लिए आरक्षित रह चुकी है।
10 साल में दोबारा से एससी महिला कर दी गई है। जिसके चलते जिले की ज्यादातर आबादी नाराज है। वहीं कई नेताओं के लखनऊ में डेरा डालने पर लोगों में चर्चा है सदर सीट का आरक्षण चेंज हो सकता है।