हापुड़। पुलिस विभाग में सेवाकाल के दौरान दिवंगत हुए पुलिसकर्मियों के आश्रितों को नई जिम्मेदारी सौंपते हुए हापुड़ जिले में दो अभ्यर्थियों को नियुक्त किया गया। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए और उन्हें ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ सेवा निभाने का आह्वान किया। पु
लिस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने कहा कि पुलिस विभाग केवल नौकरी का माध्यम नहीं, बल्कि सेवा और जिम्मेदारी का प्रतीक है। उन्होंने दिवंगत पुलिसकर्मियों के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
उन्होंने नवनियुक्त अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा के साथ पुलिस सेवा में योगदान दें और आमजन की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाएं। एसपी ने बताया कि रिज़र्व पुलिस लाइन में अभ्यर्थियों को प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे वे पुलिस सेवा के मूल सिद्धांतों एवं कार्यप्रणाली से परिचित हो सकें।
पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने कहा कि मृतक आश्रितों को पुलिस सेवा में शामिल कर विभाग ने एक संवेदनशील पहल की है। यह ना केवल दिवंगत पुलिसकर्मियों के परिवारों को संबल प्रदान करेगा, बल्कि नव नियुक्तओ को भी समाज सेवा का अवसर मिलेगा।