जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में सिंभावली चीनी मिल नवंबर माह के पहले सप्ताह में पेराई सत्र 2024-25 के प्रारंभ होने की संभावना है। इसको लेकर मिल और गन्ना विभाग के अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं, गन्ना समिति के सचिव ने किसानों के खातों में साथ फरवरी तक के भुगतान का दावा किया है।
जिले में कोल्हुओं का संचालन शुरू हो गया है। लेकिन चीनी मिल के नए पेराई सत्र को लेकर मिलों की तरफ से कोई घोषणा नहीं हुई है। ऐसे में किसान कोल्हू पर गन्ना बेचने के लिए मजबूर हैं। हालांकि चीनी मिलों के पेराई सत्र की तिथि की अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है। लेकिन मिल प्रबंधन की तैयारियों को देखते हुए नवंबर के पहले सप्ताह में पेराई सत्र शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।
गन्ना समिति के सचिव राकेश पटेल ने बताया कि चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू होने के लिए नवंबर के प्रथम सप्ताह की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं पिछले दिनों ही मिल द्वारा सात फरवरी तक भुगतान कर दिया गया है।