हापुड़। मंगलवार को सभासदो ने गृहकर, जलकर, व सीवरकर प्रणाली में शासनादेश 28 जून 2024 को लागू करने को लेकर नगर पालिका परिषद पहुंचे। जहां सभासदों ने एकजुट होकर नगर पालिका परिषद हापुड़ के अधिशासी अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।
सभासदों द्वारा नगर पालिका परिषद हापुड़ के अधिशासी अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि गृहकर, जलकर, व सीवरकर की बढ़ती दर जब तक बोर्ड मीटिंग में पास नहीं की जाती है। उससे पहले गृहकर, जलकर, व सीवरकर की बढ़ी दर लागू नहीं की जा सकती है।
जिससे गृहकर, जलकर व सीवरकर की बढ़ी दरों से टैक्स लेने का कोई अधिकार नहीं है। गृहकर, जलकर, व सीवरकर की वसूली शासनादेश के अनुसार की जायें। जिससे आम जनता को इसका लाभ मिल सकें। जोकि वर्तमान में शासनादेश के विपरीत वसूली की जा रही है। जो गलत है।
ज्ञापन में कहा गया कि जनहित में जल्द से जल्द शासनादेश 28 जून 2024 को बोर्ड मीटिंग में रखा जायें। जिससे जनता को इसका लाभ मिल सके। इस दौरान, सभासद मोनू बजरंगी, सभासद अमित शर्मा, सभासद जगन सिंह, सभासद फिरोज मलिक, सभासद रिजवान, कासिम, मरगूब, कुसुम आदि मौजूद रहे।