जनपद हापुड़ में बजट के आधार पर जनपद के सिखैड़ा सिंभावली में बन रहे ट्रामा सेंटर का निर्माण अधर में लटक गया है।
दो साल पूर्व सिखैड़ा सिंभावली में ट्रामा सेंटर का निर्माण शुरू हुआ था। ट्रामा सेंटर के लिए शासन द्वारा दो करोड़ 61 लाख का बजट स्वीकृत हुआ था। अब ट्रामा सेंटर का निर्माण लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो गया है।
30 लाख के बजट की जरूरत है, जो शासन से अभी तक स्वीकृत नहीं हुआ है। जिस कारण निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। बजट आने के बाद शेष निर्माण कार्य पूरा हो सकेगा।
हापुड़ सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि बजट आने के बाद बिल्डिंग का निर्माण होगा पूरा, सिखैड़ा सिंभावली में बन रहा ट्रामा सेंटर का निर्माण 90 प्रतिशत पूरा हो गया है। 30 लाख के बजट की जरूरत है। जिसे मंगाने के लिए शासन को डिमांड भेजी गई है। बजट आने के बाद निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा।
हापुड़ सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने सिखैड़ा सिंभावली ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने निर्माण कार्य को देखा और निर्माण कंपनी के अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली।