हापुड़ /गढ़मुक्तेश्वर। राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण के मेरठ-गढ़ हाईवे 709 पर चल रहा निर्माण कार्य निर्माण कार्य में लापरवाही के चलते पिछले दो माह से रुका हुआ है। एनएचएआई ने कंपनी के अनुबंध को निरस्त कर दिया था। अधिकारी जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी कर काम शुरू होने का दावा कर रहे हैं।
मेरठ मार्ग पर सिसौली से लेकर गढ़मुक्तेश्वर तक हाईवे का निर्माण चल रहा है। निर्माण कार्य का जिम्मा टाटा कंपनी को दिया गया है। इस कार्य को पूरा करने के लिए 10 अक्तूबर 2021 से लेकर 10 अक्तूबर 2023 तक समय दिया गया था। 47 किलोमीटर के इस हाईवे के निर्माण में करीब 955 करोड़ रुपये खर्च होने हैं।
लेकिन समीक्षा बैठक में पाया गया कि करीब 462 करोड़ रुपये खर्च करते हुए मात्र 48 प्रतिशत ही कार्य हो सका है। कार्यदायी संस्था की इस प्रकार की निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर विभाग के अधिकारियों ने पत्राचार किया, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका।
एनएचएआई ने 23 दिसंबर 2024 को अनबंध समाप्त करने के लिए टाटा कंपनी को नोटिस भेजा। उसके बाद भी कोई संतोष जनक जवाब न मिलने पर 30 दिसंबर 2024 को कंपनी का अनुबंध खत्म कर दिया गया। उसके बाद से हाईवे का निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ है। विभागीय अधिकारियों ने अब दोबारा टेंडर डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं, निर्माण कार्य रुकने से यहां के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
परियोजना निदेशक एनएचएआई मेरठ राजकुमार- ने बताया की मेरठ-गढ़ हाईवे 709 पर हो रहे निर्माण कार्य में लापरवाही के चलते निर्माण कार्यदायी संस्था के अनुबंध को निरस्त कर दिया गया है। शीघ्र ही प्रक्रिया पूरी कर दूसरी कंपनी को टेंडर देकर कार्य पूरा कराया जाएगा।