जनपद हापुड़ के धौलाना में वर्षों से प्रतीक्षारत धौलाना-दादरी मार्ग के निर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग ने शुरू करा दिया है। 19 करोड़ की लागत से बन रही 13.170 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण अगस्त तक पूरा होने की उम्मीद है। उस मार्ग का निर्माण होने से हापुड़ से ग्रेटर नोएडा आने-जाने वाले को अब सहूलियत मिलेगी। इससे न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि वाहन तेज गति से सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे। यह परियोजना क्षेत्र के विकास और यातायात सुविधाओं में महत्वपूर्ण सुधार लाएगी।
सात मीटर चौड़ी सड़क बनने पर जहां वाहन इस पर फर्राटा भरेंगे, वहीं हापुड़ से दादरी, ग्रेटर नोएडा तक पहुंचने के लिए अब लालकुआं या विजयनगर बाईपास तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस सड़क के निर्माण की मांग स्थानीय लोग काफी समय से कर रहे थे। बार-बार जनप्रतिनिधियों द्वारा इस सड़क के निर्माण के लिए शासन से गुहार लगाई गई।
क्षेत्रीय विधायक धर्मेश तोमर ने भी इस सड़क के निर्माण और चौड़ीकरण की मांग की थी। इससे पहले पिलखुवा से हापुड़ बार्डर निधावली तक बनवाई गई 15 किमी सड़क को अब इस सड़क के माध्यम से गौतमबुद्धनगर की सीमा के अंतिम गांव ऊंचा अमीरपुर तक 13.700 मीटर मार्ग पूरा होने पर कुल 28.700 किमी का सफर सुगम हो जाएगा।
भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया है। एनटीपीसी से धौलाना-पिलखुवा जाने वाले वाहनों का रूट परिवर्तित कर वाया देहरा झाल होकर निकाला जा रहा है।
लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता तेज प्रकाश ने बताया कि सड़क का निर्माण शुरू करा दिया गया है। अगस्त 2025 तक निर्माण कार्य पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।