जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर नगर की सड़कें लंबे समय से जर्जर स्थिति में हैं। काफी समय से सड़कों के निर्माण की मांग उठ रही थी। ऐसे में पालिका चेयरमैन ने शहर की छह प्रमुख सड़कों के निर्माण के लिए लगभग पांच करोड़ का प्रस्ताव तैयार कराया है। जिससे सड़कों की हालत सुधरेगी।
पालिका चेयरमैन राकेश कुमार बजरंगी ने बताया कि क्षेत्रवासी काफी समय से सड़कों की मरम्मत की मांग कर रहे हैं। उन्होंने सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर और विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया से सड़कों के निर्माण के लिए अनुरोध किया। सड़कें लंबे समय से जर्जर स्थिति में हैं। जिससे लोगो को परेशानिया हो रही है।
राकेश बजरंगी ने बताया कि रविदास चौक से लेकर स्याना मार्ग तक (ठंडी सडक़), ब्रजघाट में रामलीला मैदान से वन विभाग कार्यालय होते हुए पलवाड़ा रोड का निर्माण एचपीडीए द्वारा शुरू करा दिया गया है। नगर में आंबेडकर चौपला से सुभाष गेट तक करीब 2800 मीटर, जवाहर गंज मंडी से पुरानी दिल्ली और मेरठ रोड करीब 220 मीटर, अहाता बस्तीराम से सिविल आवास के सामने की सड़क, मुख्य बाजार से आदर्श कन्या इंटर कॉलेज-नक्का कुआं रोड निर्माण कार्य सांसद निधि से कराया जाना प्रस्तावित हुआ है। इनका निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होगा। अन्य सड़कों का भी प्रस्ताव बनवाया जा रहा है।