हापुड़। शहर के प्रतिष्ठित रामलीला मैदान में लगातार कूड़ा डाले जाने की समस्या को लेकर रामलीला समिति हापुड़ ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल सफाई कराने और कूड़ा डालना बंद कराने की मांग की है।
समिति के संरक्षक अनिल आज़ाद ने बताया कि पिछले तीन-चार वर्षों से नगर पालिका रामलीला मैदान में नियमित रूप से कूड़ा डलवा रही है। इस संबंध में कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई ठोस कार्यवाही अब तक नहीं की गई।
प्रशासन से कई बार की जा चुकी है शिकायत
समिति के संरक्षक रविंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि इस विषय पर पिछले दो वर्षों से जिला प्रशासन को भी अवगत कराया गया, मगर समस्या जस की तस बनी हुई है। कूड़े के कारण राम मंदिर परिसर में गंदगी फैली रहती है, जिससे बरसात के मौसम में मच्छरों का प्रकोप और बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
आस्था के साथ हो रहा खिलवाड़: समिति
समिति के प्रधान विनोद कुमार वर्मा ने कहा कि राम मंदिर के चारों ओर गंदगी रहना धार्मिक स्थल के सम्मान के खिलाफ है। वहीं, महामंत्री उमेश अग्रवाल ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा,
“रामलीला मैदान में कूड़ा डालना हिंदू समाज की आस्था के साथ खिलवाड़ है। नगर पालिका को ऐसी जगहों पर विशेष संवेदनशीलता दिखानी चाहिए।”
समिति ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द सफाई की व्यवस्था नहीं की गई और कूड़ा डालना बंद नहीं हुआ तो बड़ा जन आंदोलन शुरू किया जाएगा।
निष्कर्ष:
रामलीला मैदान केवल एक सार्वजनिक स्थल नहीं, बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व का केंद्र है। नगर निकायों को ऐसी जगहों की साफ-सफाई और गरिमा बनाए रखने के लिए विशेष कदम उठाने चाहिए।