हापुड़ में पेयजल की समस्या से जूझ रहे शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर है। जल्द ही पेयजल व्यवस्था दुरुस्त होगी। इसके लिए 5.7 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा। नगर पालिका द्वारा 15 वें वित्त आयोग की धनराशि से मिनी ट्यूबवैल लगाए जाएंगे और कई मोहल्लों में नई पाइप लाइन भी बिछेगी। बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पर मुहर भी लग चुकी है।
शहर के कई मोहल्लों में पेयजल की समस्या काफी समय से बनी हुई है। सेइन मोहल्लों में सुबह और शाम ही कुछ देर के लिए पानी आता है। पानी का दबाव कम होने के कारण बहुत कम मात्रा में लोगों को पानी मिल पाता है। कई मोहल्लों में पेयजल पाइप लाइन जर्जर होने से लीकेज और गंदे पानी की शिकायत मिलती रहती हैं।
लोगों की समस्या को देखते हुए पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नगर पालिका की बोर्ड बैठक में फूलगढ़ी, कोटला, भीमनगर, दिल्ली रोड, हर्ष विहार, कवि नगर, पालिका कैंप सहित शहर के सभी वार्डों में पेयजल व्यवस्था सुधारने के प्रस्ताव पास हुए थे। नगर पालिका बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पर मुहर भी लग चुकी है। इसकी फाइल जिला प्रशासन के पास पहुंच चुकी है, स्वीकृति मिलते ही कार्य की शुरुआत हो जाएगी।
पालिकाध्यक्ष पुष्पा सिंह का कहना है कि 15 वित्त राशि से कार्य कराने के लिए धनराशि प्राप्त हो चुकी है। कार्य का प्रस्ताव बनाकर डीएम के पास भेजा जा चुका है। प्रस्ताव को स्वीकृति मिलते की टेंडर प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी।