जनपद हापुड़ के पिलखुवा में आंधी और बारिश से जहां लोगों को उमस भरी भीषण गर्मी से राहत मिली है, वहीं बुधवार की रात पूरा शहर अंधेरे में डूबा रहा। बारिश आयी तो गर्मी से राहत मिली, लेकिन तेज आंधी साथ में आफत ले आई। आंधी के चलते आधा दर्जन से अधिक बिजली के खंभे टूट गए। जिससे विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बाधित हो गई।
बुधवार की रात अचानक तूफानी हवाएं चली। तेज हवाओं और आंधी के साथ बारिश आई। जिसमें डिवीजन के अंतर्गत धौलाना, खेड़ा, यूपीएसआईडीसी, मसूरी, पबला, पिलखुवा समेत अन्य बिजली घरों के अंतर्गत खंभे टूट गए, शहर की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बाधित हो गई है। सारी रात शहर अंधेरे में डूबा रहा है।
दिनेश नगर, रामपुर, अशोक नगर समेत कई मोहल्लों की आपूर्ति रात तीन बजे चालू हुई। लेकिन रेलवे रोड, गांधी बाजार, शिवाजी नगर, छीपीवाड़ा, भोलापुरी, साकेत, रजनी विहार, गांधी कॉलोनी, सर्वोदय नगर, सद्दीकपुरा, मोहननगर कॉलोनी समेत समूचा शहर की सारी रात आपूर्ति बांधित रही।
डिवीजन के अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव का कहना है आंधी में बिजली के खंभे टूट जाने के कारण आपूर्ति बाधित रही, सारी रात कर्मी आपूर्ति बहाल करने में जुटे रहे। जिसके कारण सुबह तक आपूर्ति को बहाल कर दिया गया।