जनपद हापुड़ के ब्रजघाट में महाशिवरात्रि का समय निकट आते ही हरिद्वार और ब्रजघाट से कांवड़ लेकर शिवभक्त बम भोले की गूंज के साथ क्षेत्र में पहुंचने लगे हैं। वहीं, पुलिस प्रशासन ने कांवड़ मेले की पूरी तैयारी कर ली है। शिवभक्तों के स्वागत के लिए गंगा नगरी में तैयारी पूरी हो गई हैं।
कांवड़ यात्रा का नाम आते ही जहन में सावन महीने का खयाल आता होगा। लेकिन शिव भक्त साल में एक बार नहीं, दो बार कांवड़ यात्रा निकालते हैं। एक सावन महीने में और दूसरा फाल्गुन महीने में, इस दौरान शिव भक्त किसी तीर्थ स्थल से गंगा जल लाकर सावन में शिवरात्रि और फाल्गुन में महाशिवरात्रि पर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं और पूजा अर्चना करते हैं। गंगानगरी में भी कांवड़ भरने के लिए शिवभक्तों का आगमन होने लगा है। फाल्गुन कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो गई है, महाशिवरात्रि पर भक्त जल लाकर शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे।
बुधवार को बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव होशियारपुर गढ़ी निवासी समयपाल और उनके साथी ब्रजघाट पहुंचे। जिन्होंने विधिवत रूप से गंगा स्नान पूजन के उपरांत जल भरकर कांवड़ उठाई। समयपाल ने बताया कि गुरु की प्रेरणा से वह 101 लीटर गंगा जल लेकर जा रहे हैं। उन्होंने सभी की खुशहाली और गांव में सुख-शांति की कामना से कांवड़ उठाई है। इसके अलावा क्षेत्र से हरिद्वार जाने वाले शिवभक्तों की रवानगी का सिलसिला भी शुरू हो चुका है।
नगर पालिका ईओ मुक्ता सिंह ने बताया कि शिवभक्तों के आगमन के लिए गंगानगरी में तैयारी की जा रही हैं। घाटों व बाजारों की सफाई, अतिक्रमण हटाया गया है। तट पर नाविक व गोताखोर तैनात किए गए हैं। इसके अलावा श्रद्धालुओं के ठहरने, पेयजल के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई जा रही हैं।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि हाईवे और गंगा तट पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। कांवड़ मेले के दौरान सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मी तट पर मौजूद रहेंगे।