जनपद हापुड़ में दूसरे चरण के चुनाव में 11 मई को जिले की तीन नगर पालिकाओं व एक नगर पंचायत के लिए चुनाव होगा। चुनाव के लिए प्रचार तेज हैं। सभी प्रत्याशी प्रचार करने में लगे है, और प्रचार आज शाम छह बजे से थम जाएगा।
ऐसे में मतदाताओं को लुभाने व उन्हें अपनी ताकत का अहसास कराने के लिए प्रत्याशी सोमवार को वाहनों के काफिले लेकर नगर में भ्रमण करते दिखे। इसके चलते नगर में बार- बार जाम की समस्या उत्पन्न हुई। आज प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशी प्रचार में पूरी ताकत झोंकेगे। हर गली-मोहल्लों में की नुक्कड़ पर प्रचार की सभाएं होगी।
चुनावी रण में अब अंतिम क्षणों का घमासान चल रहा है। ऐसे में मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाने व भारी जनसमर्थन का अहसास दिलाने के लिए प्रत्याशी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। काफिलों के साथ जनसमर्थन का अहसास दिलाने व मतदाताओं को लुभाने का पूरा प्रयास कर रहे है।
कुछ प्रत्याशी वाहनों के काफिलों के साथ जुलूस निकाल कर अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं, तो कुछ प्रत्याशी झंडा बैनर लिए पैदल जुलूस निकाल कर चुनावी हवा अपने पक्ष में दिखाने का अहसास कराने में लगे रहे। चुनाव प्रसार के चलते लगातार जाम की स्थिति बन रही।
जिसके कारण गढ़ दिल्ली रोड पर कई बार जाम की स्थिति उत्पन्न होती रही। इससे आम जन ही नहीं एंबुलेंस भी बार-बार जाम में फंसती रही। आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। शाम छह बजे तक चुनाव प्रचार होगा। निकाय चुनाव का प्रचार छह बजे से थम जाएगा।