जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर मेरठ से अमरोहा जा रही युवती के साथ रोडवेज बस में परिचालक ने अश्लील हरकत करते हुए अपहरण की धमकी दी। सात माह के बाद न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।
जनपद अमरोहा निवासी एक युवती ने बताया कि 14 अक्तूबर 2022 को वह सोहराब गेट डिपो मेरठ से गजरौला जाने के लिए रोडवेज बस में बैठी थी। गढ़ क्षेत्र में गांव पौपाई और दौताई के बीच बस का परिचालक विपिन कुमार निवासी मेरठ उसके पास आकर व बैठ गया। जिसने उसके साथ अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर आरोपी ने उसे डराने का प्रयास किया। विपिन कुमार ने उसे गजरौला न उतारने और अपने साथ लखनऊ तक ले जाने की धमकी भी दी। परिचालक ने पीड़िता के साथ अश्लील हरकत करते हुए अपहरण की भी धमकी दी।
पीड़िता ने बताया कि नेशनल हाईवे पर गांव अल्लाबख्शपुर के पास चालक ने सवारी उतारने के लिए बस रोकी, तो वह भी बस से कूद गई और शोर मचाने लगी। शोर सुनकर राहगीर और ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। जिन्होंने बस को वहीं रुकवा लिया। उसने लोगों को परिचालक के व्यवहार और अभद्रता के बारे में जानकारी दी, तो लोगों ने परिचालक को पकड़ लिया। लेकिन मौके का फायदा उठाकर चालक व परिचालक बस समेत भाग निकलने में कामयाब हो गए।
इस संबंध में उसने कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी। जिसके बाद पीड़िता को न्यायालय का सहारा लेना पड़ा। जिसके चलते उसे न्यायालय में वाद दायर करना पड़ा। पीड़िता ने सात माह बाद न्यायालय के आदेश पर आरोपी परिचालक के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कोतवाली प्रभारी सोमवीर सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर आरोपी परिचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।