हापुड़ – साइलो प्रथम चौकी से चंद कदमों की दूरी पर शराब के नशे में धुत दो कार में सवार करीब 6 लोगों ने बीच सड़क में दोनों कारों को रोक कर गाली गलौज, मारपीट और दबंगई के साथ हाथापाई शुरू हो गई।
शराब के नशे में धुत सभी युवकों ने बीच सड़क पर दो कार रोक कर इस तरह दबंगई की हदें पार कर दी। कि सड़क दोनों तरफ से जाम की चपेट में आ गई। शादी का जबरदस्त सीजन होने के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया। जिसकी वजह से मेरठ रोड फ्लाईओवर चोक हो गया। जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करने के साथ काफी देर तक जाम में खड़ा होना पड़ा।
शराब के नशे में युवक काफी देर तक आपस में लड़ते रहे। नशे में धुत युवकों को ये तक नहीं दिख रहा था कि इनकी वजह से लंबा जाम लग चुका है और ना जाने कितने लोगों को इनकी वजह से परेशानी हो रही है। इन बेखौफ नशे में धुत युवकों को इस बात का डर भी नहीं था कि पास में ही साइलो चौकी है।
जब लोग काफी देर तक जाम में खड़े हुए परेशान हो गए तब कुछ लोगों ने जाम खुलवाने के लिए शराब के नशे में धुत युवकों को गाड़ी बीच में से हटाने के लिए बोला तो युवक उनको ही उल्टा सीधा बोलने लगे। अब तक जाम मेरठ रोड फ्लाईओवर पार कर चुका था जाम में वाहनों की लंबी लंबी लाइने लग चुकी थी। मगर शराब के नशे में धुत सभी युवकों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा था।
जब ज्यादा देर के साथ सभी हदें पर हो गई तो कुछ लोगों ने डांटते हुए सभी युवकों को हटने के लिए बोला तब कहीं जाकर युवक कार में बैठे और दोनों कारों को सड़क के बीच में से हटाया तब जाकर वाहनों का आवागमन शुरू हुआ मगर फिर भी काफी समय तक जाम की स्थिति बनी रही।