हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के अंतर्गत गांव टियाला में जीजा-साले सहित चार लोगों ने घर में घुसकर उत्पात मचाते हुए युवक पर लाठी डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने तहरीर पर जीजा साले सहित चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए छानबीन शरू कर दी है।
गांव निवासी सचिन ने बताया कि चार फरवरी की रात करीब नौ बजे वह अपने परिवार के साथ घर में था। इसी बीच गांव के पिंकू अपने साले अनिल, रोहित व दोस्त सलमान के साथ लाठी डंडे व धारदार हथियार लेकर घुस आया। आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित को घायल कर आरोपी मौके से फरार हो गए। हमले में पीड़ित को गंभीर चोट आई। अस्पताल में हालत चिंताजनक देख चिकित्सकों ने मेरठ के लिए रेफर कर दिया।
थाना प्रभारी मनीष चौहान ने बताया कि सचिन की तहरीर पर पिंकू निवासी गांव टियाला, अनिल व रोहित निवासीगण गांव गोयना और सलमान निवासी गांव टियाला के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।