गढ़मुक्तेश्वर। बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में उस समय मायूसी छा गई जब एक युवती, हाथों में मेहंदी सजाए अपने जीवनसाथी के आने की राह देखती रही, लेकिन बरात नहीं पहुंची। आरोप है कि दूल्हा पक्ष ने दहेज में बाइक और ढाई लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर शादी से इनकार कर दिया।
दुल्हन की मां ने बहादुरगढ़ थाने में तहरीर दी है। तहरीर के अनुसार, युवती की शादी बुलंदशहर जनपद के थाना स्याना क्षेत्र के एक युवक से तय हुई थी। शादी की तारीख 26 मई तय की गई थी और घर में हल्दी और मेहंदी की रस्में पूरी हो चुकी थीं।
परिजनों का कहना है कि विवाह के सभी आवश्यक इंतज़ाम कर लिए गए थे, लेकिन सोमवार को जब बरात के समय का इंतजार करते-करते दोपहर हो गई, तब भी दूल्हा और बरात नहीं पहुंचे। इससे घर में कोहराम मच गया।
परिवार का आरोप है कि दूल्हा पक्ष की ओर से दहेज में बाइक और ₹2.5 लाख की मांग की गई थी, और जब यह पूरी नहीं हो पाई, तो उन्होंने शादी से इंकार कर दिया।
दूसरी ओर, दूल्हा पक्ष का कहना है कि युवती के परिजनों ने उसकी पहली शादी समेत कुछ अहम जानकारियाँ छिपाईं, जिसके चलते शादी रद्द की गई। उनका कहना है कि दहेज की कोई मांग नहीं की गई थी और लगाए गए आरोप निराधार हैं।
इस पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी (CO) वरुण मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों से पूछताछ के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।