जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में नेशनल हाईवे 9 पर छह लेन के चौड़ीकरण में डिवाइडर से निकल रहे सरिये बाइक पर सवार युवक में घुसे।
गढ़ के गांव अल्लाबख्शपुर निवासी फईम सोमवार की देर शाम को अपनी बाइक पर सवार होकर गांव से सिंभावली क्षेत्र में जा रहा था। जैसे ही वह गांव अल्लाबख्शपुर से हाईवे पर पहुंचा तो युवक की तेज रफ्तार बाइक अंधेरे में डिवाइडर से निकले सरियों में उलझ गई।
जिससे युवक के शरीर में सरिए घुस गए, हादसे को देख राहगीरों ने युवक को तुरंत परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों ने बताया कि फईम की गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने मेरठ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
अल्लाबख्शपुर पूर्व प्रधान फराहिम ने बताया कि हाईवे पर चौड़ीकरण कार्य में ढिलाई बरती जा रही है, न तो किसी प्रकार के संकेतक बोर्ड लगाए गए हैं, न ही रिफलेक्शन बोर्ड लगे हैं। जिसके कारण रात के अंधेरे में हादसे होते रहते हैं।
गढ़ कोतवाली पुलिस का कहना है कि संबंधित मामले में कोई जानकारी नहीं है, तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। एनएचएआई के अधिकारियों को मानकों के अनुसार कार्य करने के लिए पत्र भेजकर अवगत कराया जाएगा।