हापुड़। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम ने पिलखुवा क्षेत्र में दस स्थानों पर अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की है। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में अफरा तफरी मची रहीं।
प्राधिकरण की टीम ने पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के दिनेश नगर कॉलोनी के सामने रविकांत शर्मा आदि की 3,000 वर्ग मीटर, डीएवी पब्लिक स्कूल के पास छिद्दापूरी मुंशीनगर के पीछे रमेश व मौहम्मद सज्जाद की 4,000 वर्ग मीटर, गांव पबला, पीर के पीछे दिनेश नगर रोड पर इंद्रराज, रोहताश, मौहम्मद शहज़ाद व विनोद कुमार की 6,000 वर्ग मीटर, पबला रोड पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने वासिफ अली और नदीम खान की 10,000 वर्ग मीटर, जीएस मेडिकल कॉलेज के सामने गांव पीपलाबंदपुर, दिनेश नगर रोड पर सुनील कुमार व अन्य की 3,000 वर्ग मीटर, दिनेश नगर कॉलोनी गेट नंबर-1 के सामने मुकिमपुर में सुनील कुमार व अन्य की 4,000 वर्ग मीटर, पबला रोड पर जीएस मेडिकल कॉलेज के पास पवन कुमार, देवी सिंह तोमर व हाजी हसीन की 8,000 वर्ग मीटर, जीएस मेडिकल कॉलेज के पीछे पीपलाबंदपुर रोड पर शिव कुमार चांदी वाले और हाजी शकील की 4,200 वर्ग मीटर, वाल्मीकि चौक से जटपुरा मार्ग पर पंकज सैनी पुत्र ओमप्रकाश सैनी, जगमोहन, आबिद और राशिद की 12,000 वर्ग मीटर, संदोकड़ी रोड दिनेश नगर पर हाजी आबिद मलिक की 4,000 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया। सभी स्थानों पर मानचित्र स्वीकृत नहीं था।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष डा. नीतिन गौड़ ने बताया कि जिले में अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही है। अवैध निर्माण को तोड़कर ध्वस्त किया जाएगा। किसी भी हाल में अवैध निर्माण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अभियान में प्रभारी प्रवर्तन सुभाषचंद चौबे, अवर अभियंता वीरेश कुमार राना एवं प्राधिकारी का सचल दस्ता शामिल था।