प्राधिकरण ने दिल्ली- लखनऊ हाईवे किनारे 40 हजार वर्ग मीटर जमीन में अवैध प्लांटिग पर चलाया बुलडोजर
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने अवैध कालोनियों के ध्वस्तीकरण को लेकर मंगलवार को बाबूगढ़ क्षेत्र में दिल्ली- लखनऊ हाईवे किनारे पर काटी जा रही 40 हजार वर्ग मीटर जमीन में अवैध प्लांटिग का काम रुकवाया। प्राधिकरण की टीम ने अवैध ढंग से की जा रही प्लाटिंग पर बुलडोजर चलवाया।
बबलू उर्फ प्रदीप द्वारा कुचेसर चौपला पर लगभग 7 हजार वर्ग मीटर में अवैध प्लांटिंग की जा रही थी। इसके अलावा किठौर रोड पर करीब 20 हजार वर्गमीटर में आदेश द्वारा कालोनी काटी जा रही थी।
जबकि बाबूगढ़ क्षेत्र में हाईवे किनारे फकीरचंद द्वारा 4 हजार वर्गमीटर में, धर्मेश त्यागी द्वारा 6 हजार वर्ग मीटर ओमपाल, कालूराम, हरेंद्र द्वारा की गई अवैध प्लांटिग पर बुलडोजर चलाया गया।